छत्तीसगढ़ - बच गई पालिका अध्यक्ष की कुर्शी , पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ ध्वस्त
दंतेवाडा , 30-01-2024 1:37:48 AM


दंतेवाड़ा 29 जनवरी 2024 - छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नगर पालिका और नगर पंचायत में काबिज कांग्रेस सरकार को गिराने का खेल भी शुरू हो गया है। हांलाकि बस्तर में दो जगह दोरनापाल नगर पंचायत और किरन्दुल नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है।
किरन्दुल नगर पालिका में 29 जनवरी को सम्मेलन बुलाया गया था। 18 पार्षद वाली नगर पालिका में कांग्रेस की बहुमत वाली नगर सरकार थी। लेकिन बीते दिनों कांग्रेस के कुछ पार्षद बागी होकर भाजपा और निर्दलीय पार्षदों के साथ मिलकर 13 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लगया था। यहां अध्यक्ष को अपनी कुर्सी बचाने सात पार्षद की सहमति जरूरी थी। अध्यक्ष मृणाल राय को 10 मत मिले विपक्ष में 8 मत ही पड़े जिससे अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। अध्यक्ष को हटाने के लिए 13 पार्षद की सहमति की जरूरत थी।
अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के चार पार्षद भी बागी बनकर सामने आए थे, लेकिन ऐन वक्त में दो पार्षद अधयक्ष के समर्थन में आ गए जिससे किरन्दुल नगर पालिका अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो गए।