भूपेश सरकार की उदारता कोरोना काल मे भी कर रहे है शिक्षित बेरोजगारो की चिंता - नागेन्द्र गुप्ता ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-09-2020 4:17:00 AM
जांजगीर चाम्पा 16 सितम्बर 2020 - कोरोना काल मे भी आर्थिक संकट से जूझते हुए सूबे के मुखिया ने शिक्षित बेरोजगारो की हितों को ध्यान में रखते हुए 14580 पदों में नई नियुक्ति करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक शिक्षण संचनालय के अंतर्गत विभिन्न संवर्ग के 14580 शिक्षकों भर्ती के आदेश जारी किए हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने बताया की बीते वर्ष शिक्षकों के विभिन्न संवर्ग के रिक्त पदों के लिए व्यापम ने परीक्षा आयोजित की थी इसके परिणाम 30 सितंबर एवं 23 नवंबर को जारी किए गए थे जिनके प्रवीण सूची के आधार पर इन पदों पर नियुक्ति की जानी है जिसके लिए वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं जिला प्रवक्ता नागेन्द्र गुप्ता ने बताया की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने का अपना वादा पूरा करने का वचन निभाया है इन नियुक्तियों से रोजगार के साथ-साथ शिक्षा के गुणवत्ता में भी सुधार आएगा करोना संकट काल में नियुक्ति आदेश देना हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास के सोच का प्रतीक है।


















