सक्ती के इन वार्डो में बुधवार को भी मिले कोरोना के इतने नए संक्रमित , स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि ,,
जांजगीर चाम्पा , 17-09-2020 1:23:53 AM
सक्ती 16 सितम्बर 2020 - प्रदेश के साथ साथ सक्ती में भी कोरोना रुकने का नाम नही ले रहा है।
बुधवार को भी सक्ती शहर में 04 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पोजेटीव मिली है।
सक्ती के ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ अनिल चौधरी ने संक्रमितों की पुष्टि करते हुए बताया की सक्ती के वार्ड क्रमांक 03 से 01 नए संक्रमित और वार्ड क्रमांक 09 से 02 और वार्ड क्रमांक 11से 01 संक्रमितों की पुष्टि की गई है।
बुधवार को मिले सभी 04 नए संक्रमितों को कोविड 19 हॉस्पिटल भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।



















