छत्तीसगढ़ - मोबाईल पर दर्द भरे गाना सुनते हुए युवक ने लगाई फाँसी , पुलिस जाँच में जुटी
कोरबा , 25-01-2024 3:28:57 AM
कोरबा 24 जनवरी 2024 - कोरबा में एक ब्यक्ति की पेड़ पर लटकती लाश मिलने क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है. घटना रजगामार चौकी इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों की नजर पेड़ पर लटकी लाश पर पड़ी और तब जा कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक का नाम संजय वर्मा (28) बताया जा रहा है। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है। इस बात का पता नहीं चल सका है। संजय वर्मा की लाश रजगामार स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे एक बड़े मैदान में पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया है।
घटना स्थल के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है जो बाइक युवक की है। बताया जा रहा है कि युवक अपने फोन में उदासी भरा गाना चला रहा था और कान पर हेडफोन भी लगा था ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि संजय किसी बात को लेकर काफी परेशान था इस कारण उसने खुदकुशी जैसे आत्मघाती कदम उठाया होगा फिलहाल पुलिस ने मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।

















