पामगढ़ ब्लाक में नही थम रहा है कोरोना का कहर , बुधवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 16-09-2020 11:05:33 PM
पामगढ़ 16 सितम्बर 2020 - पामगढ़ विकाशखण्ड के अंतर्गत आने वालों गावो में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या बढ़ते जा रहा हैं।
हाल ही में पामगढ़ के सबसे पुराना किराना ब्यवसाई की मौत के बाद पामगढ़ मुख्यालय में कोरोना के मरीज मिलना शुरू हो गया हैं। आपको बता दे कि बुधवार को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 लोगो का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें से 09 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसमे पामगढ़ से 04 , डोंगाकोहरोद से 03 और मेऊ से 02 कोरोना संक्रमित शामिल है।
आप सभी से cg web news की टीम निवेदन करता है कि अगर किसी को भी सर्दी, खासी, बुख़ार के लक्षण दिखता है तो आप अपने क्षेत्र के हॉस्पिटल में जरूर चेक करवाये और समय समय पर शासन प्रशासन द्वारा दिये गये गाइड लाइन का पालन करें जिससे आप अपने और आपके परिवार को कोरोना से बचा सकते हैं।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -



















