छत्तीसगढ़ - पिकनिक से लौट रहे छात्रों से भरी स्कूल बस में लगी आग , मची अफरातफरी
कोरबा , 23-01-2024 1:39:24 AM
कोरबा 22 जनवरी 2024 - छत्तीसगढ़ के कोरबा में बच्चों से भरी स्कूली बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि बस में सवार स्कूली बच्चे और शिक्षक पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे इसी दौरान बस में अचानक आग लग गई जिसके बाद अफरातफरी मच गई। हालांकि समय रहते बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। मामला बालको थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक स्कूली बच्चे और शिक्षक रतनपुर से सतरेंगा से पिकनिक मनाने पहुंचे थे जहां से वापस लौटने के दौरान बस में अचानक आग लग गई, और देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई वक्त रहते सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया और सभी लोग सुरक्षित बच गए। बताया जा रहा है कि बस में 40 से 50 की संख्या में बच्चे और शिक्षक सवार थे।
इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से किसी तरह आग को बुझाया बस में आग किस वजह से लगी ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

















