भांजे की शादीशुदा लाइफ में हुई मामी की इंट्री , भांजे को पत्नी से ज्यादा प्यारी लगने लगी मामी , फिर हुआ यह
बिहार , 22-01-2024 7:31:45 AM
जमुई 22 जनवरी 2024 - 22 साल की साजो की जब शादी हुई तो उसे पता नहीं था कि उसके पति की लाइफ में किसी और की इंट्री होगी और फिर उसकी हत्या कर दी जाएगी. पति-पत्नी और वो की कहानी बिहार की है जहां जमुई में एक महिला की हत्या कर दी गई. पत्नी की हत्या का आरोप पति पर लगा है. दरअसल जिले के नगर थाना इलाके के मंझवे गांव में पति ने पीट-पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार है घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पत्नी द्वारा पति का प्रेम-प्रसंग का विरोध करने के कारण यह हत्या हुई है. मृतका का नाम साजो देवी बताया गया है, जिसकी उम्र 22 साल थी. बताया जा रहा है कि साजो देवी के पति बबलू कुमार का उसकी मामी के साथ प्रेम- प्रसंग चल रहा था. इसका विरोध अक्सर उसकी पत्नी करती थी. पत्नी के विरोध से गुस्साये पति ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर साजो देवी की हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद से उसका पति फरार हो गया है।
मायके वालों को जब इसकी जानकारी मिली तब वो मंझवे गांव पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि 5 साल पहले सिकंदरा इलाके की सिझौरी की रहने वाली साजो देवी की शादी मंझवे के बबलू कुमार से हुई थी. शादी के 2 साल के बाद ही यह मामला सामने आया कि बबलू का प्रेम प्रसंग उसकी मामी के साथ चल रहा है. यहां तक कि बबलू ने यह भी कह दिया कि वह अपनी मामी के साथ शादी कर चुका है. वो अपनी मामी के साथ ही रहेगा. इसके बाद साजो देवी के घरवालों ने मंझवे गांव पहुंचकर पंचायत भी की थी।

















