राजधानी रायपुर के पूर्व पार्षद व बीजेपी नेता ने कोरोना से हारी जंग , ईलाज के दौरान हुई मौत ,,
रायपुर , 16-09-2020 12:30:27 PM
रायपुर 16 सितम्बर 2020 - राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. शंकर नगर वार्ड से बीजेपी के पार्षद रह चुके मनोज प्रजापति का निधन हो गया है. वो 20 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें वीवाय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद मनोज प्रजापति की हालत बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद उन्हें वीवाय अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उनके निधन के बाद राजनीतिक जगत में शोक की लहर है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.


















