हॉटल LV इंटरनेशनल के रूम नंबर 215 में हुई बड़ी वारदात , पुलिस जांच में जुटी
बिहार , 11-01-2024 4:05:35 AM
मुजफ्फरपुर 10 जनवरी 2024 - मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के निजी होटल में देर रात पहुंचे प्रेमी जोड़े ने एक रूम लिया। युवक ने ऑर्डर देकर चिकन लॉलीपॉप मंगवा कर प्रेमिका को खिलाया। इसके बाद ने युवक ने प्रेमिका के मुंह में पिस्टल डालकर ट्रिगर दबा दिया। गोली मारने के बाद आरोपी युवक होटल से फरार हो गया। घटना मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्थित एक होटल की है।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को होटल के रूम से एक पिस्टल और मोबाइल मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
ASP नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि शाम 7.30 बजे होटल में दोनों पहुंचे थे। उन्हें रूम नंबर 215 दिया गया। होटल के रजिस्टर में युवक का नाम मो. इमरान-पिता मो. राजा, पता मुजफ्फरपुर के नाम से एंट्री है। पुलिस का कहना है कि कमरे के अंदर एक प्लेट मिली है, जिसमें चिकन लॉलीपॉप रखा है। संभव है कि चिकन खाने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गोली मारी गई है।
जिस फ्लोर पर कमरा है, उस फ्लोर पर बाकी कमरे खाली थे। घटना के समय होटल में केवल दो स्टाफ था। गोली मारने के बाद युवक दौड़ते हुए होटल से भाग गया। वहीं युवती 'गोली मार दी-गोली मार दी' कहते हुए रूम से बाहर निकली और रिसेप्शन काउंटर पर पहुंचकर बेहोश हो गई।

















