सक्ती वालो के लिए बडी खबर , सक्ती का एक और वार्ड हुआ कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त ,,
जांजगीर चाम्पा , 15-09-2020 8:26:23 PM
जांजगीर चांपा 15 सितम्बर 2020 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा एसडीएम सक्ती के प्रतिवेदन के आधार पर जनसाधारण की संभावित असुविधा के निवारण प्रयोजन हेतु पूर्व में घोषित जिले के डभरा व सक्ती के 4 वार्ड कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया है। इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका सक्ती के वार्ड क्रमांक 09 व 14 तथा नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमाक 02 व 03 को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है।

















