छत्तीसगढ़ - RPF के आरक्षक ने विवाहिता को ब्लैकमेल कर किया रेप , FIR हुआ दर्ज
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 07-01-2024 7:12:16 PM
मनेन्द्रगढ़ 07 जनवरी 2024 - एक महिला मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली थाना पहुंची और उसका रेप होने की जानकारी पुलिस को दी. महिला ने बताया कि उसके साथ ये गंदी हरकत RPF के आरक्षक ने किया है. महिला की शिकायत पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आरक्षक मनेंद्रगढ़ में पदस्थ है।
महिला ने आरोप लगाया कि आरक्षक उसके आमाखेड़ा स्थित घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला ने अपनी शिकायत में ये भी बताया कि आरोपी RPF आरक्षक ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट नहीं होने पर उसे डराया था. उसके कुछ दिनों बाद वह उसके घर पहुंचा और उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़ित अपने पति के साथ कोतवाली थाने पहुंची और आरक्षक के खिलाफ शिकायत की. थाना प्रभारी अमित कौशिक ने बताया कि पीड़िता के द्वारा थाना में आकर लिखित आवेदन दिया गया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 376 , 294 , 506 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


















