जांजगीर के पूर्व ASP व चंद्रखुरी के एसपी विजय अग्रवाल का फेसबुक एकांउन्ट हैक , आ रहे है यह मैसेज ,,
रायपुर , 14-09-2020 10:47:13 PM
रायपुर 14 सितम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच साइबर ठग आईपीएस विजय अग्रवाल के फेसबुक अकाउंट का क्लोनिंग तैयार कर सोशल मीडिया में लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया में इसका जानकारी सार्वजनिक की है. बता दें कि विजय अग्रवाल पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में एसपी के पद पर पदस्थ हैं.
आईपीएस विजय अग्रवाल ने बताया कि मेरी फेसबुक आईडी की क्लोनिंग बनाकर लोगों से पैसा मांगा जा रहा था. जिसकी शिकायत दुर्ग साईबर सेल में की है. वहीं दुर्ग साइबर सेल प्रभारी नरेश पटेल ने बताया कि शिकायत मिली थी फेसबुक आईडी का क्लोन तैयार कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा है. जिसके बाद हमने तत्काल उस आईडी को बंद करा दिया है. इससे पहले कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं.


















