जांजगीर चाम्पा जिले में दो बहनों के साथ शर्मनाक हरकत करने के दो आरोपी गिरफ्तार ,,
जांजगीर चाम्पा , 14-09-2020 9:58:36 PM
जांजगीर चाम्पा 14 सितम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक प्रार्थिया द्वारा चौकी फगुरम आकर लिखित शिकायत दिया गया कि दिनांक 11 सितम्बर 2020 को दोपहर करीबन 3 बजे प्रार्थिया और उसकी छोटी बहन दोनो स्नान करने बड़े नहर फगुरम गये थे स्नान करने के बाद वापस घर जाने के लिए नहर पर बने सीढ़ी से चढ़ रहे थे तभी गांव का दिलेश्वर उर्फ आलू और रामधन दोनो सीढ़ी पर प्रार्थिया और उसकी छोटी बहन को रोक कर खड़े हो गये तथा रामधन प्रार्थिया का हाथ बांह पकड़कर पानी में खींचने लगा और दिलेश्वर प्रार्थिया और उसकी छोटी बहन को अश्लील शब्द बोलने लगा।
प्रार्थिया की लिखित शिकायत पर चौकी फगुरम में अप.क्र .376 / 2020 धारा 341 , 354,294,34 भा.द.वि. , 8,12 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथूर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बी.एस.खुटिया के मार्गदर्शन में आरोपियों का घटना दिनांक से पता तलाश किया जा रहा था । दिनांक 13.09.2020 को आरोपियों का पता चलने पर आरोपी रामधन रॉयल और दिलेश्वर प्रसाद टण्डन दोनों निवासी फगुरम को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


















