छत्तीसगढ़ - NH-46 पर बड़ा हादसा , छोटा हाथी की टक्कर से बाईक सवार दो युवकों की मौत , ASI घायल
सरगुजा , 30-12-2023 4:08:36 AM
अंबिकापुर 29 दिसंबर 2023 - सरगुजा के बतौली NH - 43 पर सेदम पुल के समीप मिनी ट्रक (छोटा हाथी) और बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में सडक़ पर गिरे बाइक सवार एक युवक को ट्रक ने रौंदा दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अंबिकापुर अस्पताल में मौत हो गई।
हादसे के बाद सडक़ पर जाम लग गया था, जिसे खुलवाने गए ASI शुभमन कौशिक को एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। जिससे ASI के चेहरे और दाहिने पैर में चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बताया जा रहा है बाबूलाल उरांव और जयमल शांतिपारा से अपने घर बाइक से मंगारी जा रहे थे। तभी सीतापुर तरफ से आ रही छोटा हाथी क्रमांक CG 15 OQ 4632 से सेदम पुल के समीप शाम 6.30 बजे सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों सडक़ की ओर गिर गए। सीतापुर की ओर से आ रही ट्रक ने बाबूलाल को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त की मिशन अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद छोटा हाथी के ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए।



















