सक्ती के युवक की केरल में पीट पीट कर हत्या, चोरी की शक में हुआ मोब लॉन्चिंग का शिकार
पलक्कड़ 20 दिसम्बर 2025 - केरल के पलक्कड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ चोरी के शक में बेरहमी से एक प्रवासी मजदुर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मजदुर को मार डाला. मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला पलक्कड़ जिले के वलयार की है।
मृतक की पहचान 31 साल के राम नारायण भायर के रूप में हुई है. मृतक राम नारायण भायर छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम करही का रहने वाला था. राम नारायण काम की तलाश केरल आया हुआ था। वह केरल के पलक्कड़ जिले में मजदूरी करता था. घटना वाले दिन स्थानीय लोगों को शक हुआ राम नारायण भायर ने चोरी किया है. चोरी के शक में लोगों ने उसे में घेर लिया. उसकी जांच की गयी लेकिन उसके पास से कोई चोरी का सामान नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने उससे मारपीट की।
चोट लगने से वह बुरी तरह घायल हो गया. उसके मुँह से खून निकलने लगा. जिसके बाद उसे तत्काल पलक्कड़ डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को उनसे अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन केरल के पलक्कड़ के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।



















