छत्तीसगढ़ - महिला पटवारी गरिमा द्विवेदी निलंबित , इस मामले में SDM ने की कार्यवाही
बिलासपुर , 30-12-2023 2:16:08 AM
बिलासपुर 29 दिसंबर 2023 - बिलासपुर जिले में एक महिला पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है। यहां सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना बटांकन दस्तावेज में प्रविष्टि व काट-छांट के मामले में अनुविभागीय अधिकारी ने एक्शन लेते हुए महिला पटवारी को निलंबित कर दिया है।
बिलासपुर SDM सूरज साहू ने महिला पटवारी गरिमा द्विवेदी को निलंबित किया है। पटवारी के खिलाफ ग्राम रमतला के भूमि खसरा नंबर 174 के बटांकन आदेश पर बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के प्रविष्टि दर्ज करने के साथ काट-छांट करने की शिकायत की गई थी।
जिसके बाद SDM ने जांच का आदेश दिया था कमेटी ने जांच में छग सिविल सेवा आचरण नियम के प्रावधानों का उल्लंघन पाया। जिसके बाद SDM ने निलंबन की कार्रवाई की है।



















