नए साल से 10 रुपए तक सस्ता हो जाएगा पेट्रोल-डीजल , आम जनता को बड़ी राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार
नई दिल्ली , 29-12-2023 5:05:26 PM
नई दिल्ली 29 दिसंबर 2023 - महंगाई की मार झेल रही आम जनता को मोदी सरकार एक बार फिर बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि नए साल पर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ताबड़तोड़ कमी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 6 से 10 रुपए तक की कटौती की जा सकती है। बता दें कि पिछले लगभग सालभर से अधिक समय से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि कच्चे तेल के दाम में भारी कटौती हुई है।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने के लिए केंद्र सरकार तेल कंपनियों से बात कर रही है, ताकि आने वाले दिनों में जनता को राहत दी जा सके। हालांकि, सरकार यह राहत कब देगी, इसके बारे में कोई तय तारीख नहीं सामने आई है, लेकिन माना जा रहा है कि या तो इसी साल यानी कि कुछ ही दिनों में या नए साल की शुरुआत में जनता को पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कमी का तोहफा मिल सकता है।



















