नए साल के जश्न पर फिर सकता है पानी , IMD ने जताई छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना
नई दिल्ली , 29-12-2023 4:53:19 PM
नई दिल्ली 29 दिसंबर 2023 - नए साल के जश्न की पूरी प्लानिंग हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश इसमें बाधा बन सकती है। IMD ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कई राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार अगले 3-4 दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है।
31 दिसंबर से 02 जनवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है।इसी तरह हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है। IMD ने भविष्यवाणी की है कि 31 दिसंबर से 03 जनवरी 2024 तक दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 31 दिसंबर और 01 जनवरी 2024 को तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश होने की भी संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारतीय राज्यों में 2 जनवरी तक घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने का अनुमान लगाया है। दिल्ली , उत्तर प्रदेश , पंजाब , हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की भी भविष्यवाणी की गई है।



















