10वीं और 12वीं के छात्रों की नहीं होगी प्री-बोर्ड परीक्षा , DPI ने जारी किया आदेश , मुख्य परीक्षा फरवरी में
मध्य प्रदेश , 24-12-2023 5:31:46 PM
भोपाल 24 दिसंबर 2023 - मध्य प्रदेश बोर्ड के सरकारी और निजी स्कूलों में इस बार 10वीं और 12वीं में प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं होगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अब इनके स्थान पर प्रैक्टिस पेपर आयोजित किए जाएंगे, जो 08 से 13 जनवरी के बीच होंगे। इसके पेपर DPI द्वारा ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा लोकसभा चुनाव के चलते निर्धारित समय से एक महीने पहले पांच फरवरी से आयोजित की जा रही है। इस कारण हर साल जनवरी में आयोजित की जाने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी।
इस माह में ही छमाही परीक्षा समाप्त हुई है। अब बोर्ड परीक्षा में करीब एक माह का समय शेष है। ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार प्री-बोर्ड परीक्षा नहीं कराने का निर्णय लिया है।
DPI जिलों में आनलाइन प्रैक्टिस पेपर भेजेगा। स्कूल स्तर पर प्राचार्य इसकी फोटो कापी कराकर 08 से 13 जनवरी के बीच विद्यार्थियों की तैयारी करवाएंगे। 15 जनवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू होने तक शिक्षक विद्यार्थियों की सभी प्रकार की शंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। छात्र प्रैक्टिस पेपर को घर ले जाकर भी हल कर सकते हैं।



















