छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार हायवा ने बाईक सवारो को मारी टक्कर, हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत
दुर्ग 19 दिसंबर 2025 - भिलाई से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम सोमानी में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। वहीं, हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच की जा रही है।



















