छत्तीसगढ़ - साई मंदिर के पास अधजली हालत में शिक्षिका की लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद 19 दिसम्बर 2025 - गरियाबंद में आज सुबह लगभग 10 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिहायशी इलाके में मौजूद साईं मंदिर के झाड़ियों में एक महिला की अधजली लाश मिली. महिला की पहचान माजरकट्टा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में किया गया। घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और पुलिस के आला अफसर पहुंच मौका मुआयना किया है। मामला संगीन होने के कारण आला अधिकारियों के निगरानी में मामले की जांच की जा रही है।
ASP जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया कि शिक्षिका आज सुबह घर से निकली थी, फिर साईं मंदिर के झाड़ियों के पीछे शव मिला है. खुद से आग लगाई हो इसके भी कोई प्रमाण घटना स्थल पर नजर नहीं आया. मामले में हर पहलू पर जांच किया जा रही है।
गरियाबंद सिविल लाइन वार्ड की रहने वाली मृतिका शादीशुदा है, उनके बच्चे भी है. 18 दिसम्बर को आयोजित जयंती समारोह में परिवार के साथ शामिल हुई थी. मामले में घरेलू विवाद का एंगल नजर आ रहा है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा मृतका की मोबाइल पुलिस ने जप्त कर लिया है।



















