छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी की आहट , 12 कलेक्टरों की हो सकती है छुट्टी , इन्हें मिल सकता है मौका
रायपुर , 24-12-2023 10:16:09 AM
रायपुर 24 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल की शपथ के बाद अब जल्द ही प्रशासनिक सर्जरी होने की उम्मींद है। कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद प्रशासनिक सर्जरी की जा सकती है। छत्तीसगढ़ में नयी सरकार के गठन के बाद सीएम साय के मंत्रिमंडल का विस्तार शुक्रवार को किया गया। साय मंत्रिमंडल के 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम साय दिल्ली के दौरे पर है। उम्मींद जतायी जा रही है कि दिल्ली से लौटते हुए प्रशासनिक सर्जरी की जा सकती है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिन जिलों में बीजेपी को कमजोर परफार्मेस रहा और जहां बीजेपी का हार का सामना करना पड़ा, उन जिलों के कुछ एक कलेक्टरों को बदला जा सकता है। उम्मींद जतायी जा रही है कि नई सरकार में 2017 बैच के अफसरों को मैदान में उतारा जा सकता है। वहीं चुनाव के दौरान कई कलेक्टर आरोपों से घिरे रहे, जाहिर है कि उन कलेक्टरों पर गाज गिरेगी, वहीं कुछ जिलों में करारी हार झेलने के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने प्रशासन पर सवाल खड़े किये थे, उन जिलों के अफसरों की भी छुट्टी हो सकती है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक 12 से अधिक जिलों के कलेक्टरों को बदलने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में ब्यूरोक्रेसी में इस बात की चर्चा तेज है कि नई सरकार 2017 बैच के साथ ही 2013 बैच के अफसरों को फिल्ड में बड़ी जवाबदारी दे सकती है। फिलहाल ये सिर्फ कयासों में है, लिस्ट आने पर ही स्पष्ट हो जायेगा, बदलाव किस हद तक हो रहा है।



















