PM मोदी से मुलाकात के बाद CM विष्णुदेव साय ने दिया यह बड़ा बयान , कहा डबल इंजन की सरकार से,,,
रायपुर , 24-12-2023 3:05:58 AM
रायपुर 23 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी उनके साथ थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मंत्रीगणों से छत्तीसगढ़ के हितों और विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई है।
प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रीगणों से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार होने से छत्तीसगढ़ के विकास के कामों में तेजी आयेगी। विकास के कई काम पांच सालों से रूके पड़े थे। अब रूके हुए काम पूरे होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को 2485.79 करोड़ की राशि जारी करने व सेंट्रल पूल में 15 लाख मेट्रिक टन उसना चावल लिए जाने की अनुमति देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार से मिली राशि से समाज कल्याण की योजनाओं तथा अधोसंरचना विकास की योजनाओं के वित्तीय पोषण में मजबूती मिलेगी।



















