छत्तीसगढ़ में इस कृत्य पर लगेगी रोक , CM साय ने कड़े शब्दों में दिए दो टूक निर्देश
रायपुर , 23-12-2023 7:53:31 PM
रायपुर 23 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर जल्द ही रोक लगेगी। सीएम साय ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में यह बात कही है। सीएम साय ने कहा कि पिछली सरकार (कांग्रेस) में धर्मांतरण तेजी से हुआ। और शिकायत कर्ता के खिलाफ कांग्रेस ने सरकार में रहते कार्रवाई की है। कांग्रेस सिर्फ अपनी वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही है। अब हमारी सरकार धर्मांतरण नहीं होने देगी। बीजेपी की सरकार जल्द ही धर्मांतरण पर रोक लगाएगी।
बता दें कि साल भर पहले धर्मांतरण को लेकर नारायणपुर , दुर्ग और सरगुजा संभाग में जमकर हंगामा हुआ था। देहात इलाकों से जबरन धर्मांतरण कराने की शिकायत आ रही थी। लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर बजरंग दल द्वारा जमकर विरोध भी जताया गया। फ़िलहाल बीजेपी की सरकार बनने के बाद एक भी धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है।



















