छत्तीसगढ़ - DGP अशोक जुनेजा की होगी छुट्टी ?? , नए DGP की तलाश में सरकार , यह है रेस में आगे
रायपुर , 23-12-2023 5:14:25 PM
रायपुर 23 दिसंबर 2023 - छत्तीसगढ़ में नए DGP की पोस्टिंग जल्द होगी। एक समाचार पत्र के मुताबिक DGP की रेस में ADG अरुण देव गौतम का नाम सबसे आगे चल रहा है। प्रदेश में आने वाले वाले दिनों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी।
DGP की दौड़ में अरुण देव गौतम का नाम सबसे आगे उनके बाद दूसरे नंबर पर हिमांशु गुप्ता और तीसरे नंबर पर एसआरपी कल्लूरी शामिल है। इसके अलावा सेवानिवृत्त हो चुके IPS मुकेश गुप्ता की वापसी की चर्चा भी है।
बता दे कि 1992 बैच के अरुण देव गौतम सितंबर 2027 में सेवानिवृत होंगे वहीं 1994 बैच के एसआरपी कल्लूरी की सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में है।



















