चाम्पा बन रहा है जिले का नया हॉट स्पॉट , 150 से अधिक संक्रमित के साथ आधे से ज्यादा शहर बन्द ,,
जांजगीर चाम्पा , 13-09-2020 12:08:30 AM
चांपा 12 सितम्बर 2020 - चाम्पा शहर में डरावनी गति से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।अब तक 150 से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चांपा के विभिन्न वार्डो को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया गया है।आज वार्ड नं. 21 को घेरा बन्दी कर पूर्ण लॉकडाउन किया गया।
चांपा में वार्ड क्रमांक 21 का दायरा बरारी आश्रम के सामने ताजगली से लेकर कोरवा पारा होते हुए लच्छीबन्ध तालाब के सामने तक है।इस वार्ड में करीब दर्जन भर कोरोना पॉजिटिव मिले है।संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 21 पूर्ण लॉक डाउन किया है। वार्ड के विभिन्न गली मोहल्लों में बेरिकेट्स लगाकर सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित की है।
थाना प्रभारी राजेश चौधरी ने शहर के लोगो से अपील करते हुए कहा कि शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाए। संक्रमण की रोकथाम के लिए कन्टेन्टमेंट क्षेत्र के रहवासी अपने घर में सुरक्षित रहे।
लॉक डाउन अवधि के दौरान यदि कोई शासन के नियमो का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने वार्ड के सभी लोगों से संक्रमण की रोकथाम के लिए अपना योगदान देने का आग्रह किया है।


















