जांजगीर चाम्पा का दुष्कर्मी चढ़ा पुलिस के हत्थे , अकेली पा कर नाबालिग से किया था दुष्कर्म ,,
जांजगीर चाम्पा , 12-09-2020 10:42:42 PM
जांजगीर चाम्पा 12 सितम्बर 2020 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11 सितम्बर 2020 को ग्राम धिवरा निवासी नाबालिक पीडिता ने बिर्रा थाना आकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम घिवरा निवासी मनोज खाण्डेकर पिता सुखी राम ने पीड़िता जब घर में अकेली थी माता - पिता खेत में काम करने गये थे तब अकेलेपन का फायदा उठाकर पीडिता के साथ जबरन इच्छा के विरुद्ध बलात्कार किया तथा घटना के बारे मे किसी को जानकारी देने पर जान से मरने की धमकी दिया था।
पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 81/2020 धारा 376 , 506 भादवि 4 , 6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा निर्देश एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चद्रपुर ( डभरा ) बी.एस. खुटिया के मार्ग दर्शन में महिलाओं एवं बालिकाओं के उपर घटित अपराध में त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश पालन में आरोपी की तत्काल तलाश कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया तब आरोपी मनोज खाण्डेकर पिता सुखी राम खाण्डेकर उम्र 29 वर्ष साकिन घिवरा थाना बिर्रा ने अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 12.सितम्बर 2020 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक तारिक हरिश , सउनि ललित केशकर , प्र.आर. किशोर दिवान , आरक्षक मनोज रत्नेश , लक्ष्मी नारायण कश्यप , कमलेश लहरे , रूपनारायण बरेठ , बृजमोहन नेताम , महिला आरक्षक सरोजनी कटकवार का विशेष योगदान रहा।


















