छत्तीसगढ़ - हार से कांग्रेस में मची हाहाकार , एक दूसरे की पोल खोलने में जुटे नेता , भाजपाई ले रहे है मजे
रायपुर , 16-12-2023 6:30:29 AM
रायपुर 16 दिसंबर 2023 - हार के साथ ही कांग्रेस में हाहाकार मच गया है। पार्टी के नेता आपस में ही एक दूसरे की पोल खोलने में लगे हैं। पार्टी में जिस तरह विवाद गहराया हुआ है, उससे एक बात तो साफ है कि आने वाले दिनों में पार्टी की मुश्किलें और भी बढ़ेगी। कही इस्तीफे की खबर है तो कही कांग्रेस में दो फाड़ की हालत नजर आ रहीं है। पिछले दिनों कांग्रेस के संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने पार्टी छोड़ी थी, तो अब महंत रामसुंदर दास ने इस्तीफा दिया है। इधर पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले दो पूर्व विधायक की पार्टी ने छुट्टी कर दी है।
इधर दोनों निष्कासित पूर्व विधायक अब दिल्ली पँहुच गए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे दोनों ने कहा हैकि कार्रवाई होनी थी तो चंदन यादव पर होनी थी , TS सिंहदेव पर होनी थी, लेकिन उन्हें ही बलि का बकरा बना दिया गया।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते में कहा कि महंत राम सुंदर दास जी के साथ न्याय नहीं हुआ है। जबरदस्ती उन्हे चुनाव लड़वाया गया। महंत राम सुंदर दास के चुनाव संचालक ऐसे लोगो को बनाया गया जिनका चेहरा देखना लोग पसंद नहीं करते। कांग्रेस में जूतम पैजार चल रही है, डर और भय का माहोल है। यह तो अभी ट्रेलर है अभी पूरी फिल्म बाकी है। जब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में साफ हो जाएगी मोदी जी की सरकार बनेगी उसकी हम कल्पना कर रहे है।



















