बाराद्वार के काली मंदिर में ब्याह रचाने पँहुचे थे नाबालिग प्रेमी जोड़ा , फिर कहानी में आया ट्विस्ट ,,
जांजगीर चाम्पा , 11-09-2020 11:37:45 PM
बाराद्वार 11 सितम्बर 2020 - बाराद्वार बस्ती के काली मंदिर में प्रेमी जोड़े शादी करने पहुंचे थे स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दे दी. पुलिस टीम के पहुंचने पर पता चला कि लड़की नाबालिग है और 16 साल की है. डायल 112 की टीम के पहुंचने पर प्रेमी जोड़े ने मौके से भागने की कोशिश की. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे शादी करने बाराद्वार के काली मंदिर पहुंचे हैं. डायल 112 की टीम ने लड़की के नाबालिग होने पर शादी को रुकवाई और बाराद्वार थाना प्रभारी को अवगत कराया. साथ ही, दोनों को थाने लेकर गए.
बाराद्वार थाने के टीआई देवेश राठौर ने बताया कि लड़का और नाबालिग लड़की, सारागांव क्षेत्र के अमरुआ गांव के हैं. लड़की नाबालिग है और उसकी उम्र 16 साल है. परिजन को बुलाकर समझाइश दी गई है. नाबालिग लड़की का बयान सीडब्ल्यूसी में कराया जाएगा।


















