रात के अंधेरे में मामी सास से मिलने जाना दामाद को पड़ा भारी , दोनो रासलीला कर पाते उससे पहले हो गया,,,
बिहार , 12-12-2023 6:55:01 AM
जमुई 12 दिसंबर 2023 - शादीशुदा व्यक्ति और तीन बच्चे के पिता को अपनी प्रेमिका और मामी सास से रात के अंधेरे में मिलना महंगा पड़ गया. मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कल्ला गांव का है. प्रेमी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बघमा गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी सुनील यादव का अपने ही रिश्ते में मामी साल से कई सालों से अवैध संबंध चल रहा था. वहीं उसका मामा ससुर बाहर कहीं रहकर मजदूरी करता है. सुनील तीन बच्चों का बाप है. उसकी शादी थाना क्षेत्र के ही रामपुर गांव में है और प्रेमिका व मामी सास भी तीन बच्चे की मां है।
जानकारी के अनुसार, प्रेमी सुनील का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. वहीं रात के अंधेरे में सुनील मामी सास से मिलने कल्ला गांव पहुंचा था. जिस वक्त वे मामी सास के साथ था. इसकी भनक गांव वालों को लग गई. जिसके बाद दोनों को पेड़ में बांधकर झाड़ू और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि घटना 5 दिन पहले हुई, लेकिन वीडियो अब सोशल मीडिया पर तैरने लगा है. वहीं इस वीडियो को लेकर लोग अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देने लगे हैं. इस मामले को लेकर लक्ष्मीपुर थाना प्रभारी राजवर्धन कुमार ने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है।



















