सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन की अवधारणा को मूर्त रूप देने में छत्तीसगढ़ सरकार तत्पर - नागेंद्र गुप्ता ,,
जांजगीर चाम्पा , 10-09-2020 1:09:27 PM
चाम्पा से भोले श्रीवास की रिपोर्ट -
चाम्पा 10 सितम्बर 2020 - कुपोषण के स्तर में कमी लाने के उद्देश्य से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है समुदाय तक पोषण के प्रति जागरूकता व्यवहार परिवर्तन संप्रेषण एवं पोषण संवाद के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जाना है इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास के आंगनबाड़ियों कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता एवं पार्षद नागेंद्र गुप्ता ने पोषण संबंधी जानकारी देते हुए कहा की गढबो सुपोषित छत्तीसगढ़ के उद्देश्य को लेकर कुपोषण से लड़ना है वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण से उदभुत वैश्विक आपदा की स्थिति के कारण डिजिटल प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है इस हेतु छत्तीसगढ़ सरकार राष्ट्रीय पोषण माह के माध्यम से सही पोषण- छत्तीसगढ़ रोशन को आगे बढ़ाते हुए कुपोषित एवं एनीमिया से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें संदर्भित किया जाना है बच्चों की उत्तरजीविता में सुधार हेतु बच्चों को स्तनपान के साथ-साथ ऊपरी पोषण आहार दीया जाना है जिसकी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान पौष्टिक सब्जियां फलदार पौधों को घर की बाड़ी सामुदायिक बाड़ी घरों की छतों पर पोषण वाटिका का निर्माण को प्रोत्साहित करना है जिससे गर्भवती महिलाओं माताओं एवं बच्चों को पोषण युक्त आहार मिल सके जिससे हम छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ गढ़ पाएं राष्ट्रीय पोषण माह शुभारंभ कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 21 के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दीप्ती देवांगन ने रेडी टू ईट 6 माह से 3 वर्ष के बच्चो एवं माताओ सहित कुपोषित बच्चों को घर जा कर दिया



















