पिकनिक स्पॉट मैनपाट में बड़ा सड़क हादसा , हादसे में जांजगीर चाम्पा जिले के एक युवक की मौत
सरगुजा , 30-11-2023 1:58:03 AM
अम्बिकापुर 29 नवंबर 2023 - पिकनिक स्पॉट मैनपाट के सिटी पार्क के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर से जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम दर्राभाटा से तीन युवक बाईक से मैनपाट घूमने जा रहे थे। वे मैनपाट के सिटी पार्क सपनादर के पास पहुंचे ही थी कि मैनपाट से अंबिकापुर के लिए आ रही बाइक से उनकी सामने से भिड़ंत हो गई।
दूसरी बाइक में दो युवक सवार थे। हादसे में दोनों बाइकों में सवार एक-एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई एवं अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई वहीं घायलों को अस्पताल पंहुचाया।
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रिसन लकड़ा (18 वर्ष) निवासी कुबेरपुर थाना दरिमा जिलाअंबिकापुर को मृत घोषित कर दिया। उसके साथ बाइक सवार मनबोध (16 वर्ष) को गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी बाइक में सवार जांजगीर चांपा के गुलशन कुर्रे , दीपक एवं नीलेश में एक युवक गुलशन की मौत होना बताया गया है। अभी किसी का शिनाख्त नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



















