जिला कांग्रेस प्रवक्ता पार्षद नागेन्द्र गुप्ता के अगुवाई में कोरोना को मात देने वाले पटवारी का हुआ भव्य स्वगात ,,
जांजगीर चाम्पा , 09-09-2020 9:19:07 PM


चाम्पा से भोले श्रीवास की रिपोर्ट -
चाम्पा 09 सितम्बर 2020 - चांपा के पटवारी शिव शर्मा ने दिनांक 07 सितम्बर 2020 को दस दिन में कोरोना की लड़ाई में जंग जीत स्वस्थ लौट गए है।
पटवारी शिव शर्मा अपने शासकीय कर्तव्य को पूरी निष्ठा के साथ ट्रेंड ड्यूटी लाकडाउन 01 से लेकर कंटेन्मेंट जोन भोजन राशन प्रबन्ध मे लगे रहे इसी दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गये उन्हें जिला अस्पताल मे ईलाज के लिए भर्ती किया गया था जंहा से वे कोरोना को मात दे कर पुनः ड्यूटी पर लौट गए।
पटवारी शिव शर्मा के वापस आने पर भालचंद्र तिवारी एवं उनके पुत्र तथा मित्रमंडली, मोहल्ला वासियों ने अपने अपने घर के बाहर निकल कर शंख , थाली एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
पटवारी शिव शर्मा ने लोगो को बताया की उनके हौसले के आगे कोरोना को हारना पड़ा।
पटवारी शिव शर्मा ने कहा की डर के आगे जीत है और डर से घबराना नहीं है। शिव शर्मा ने लोगो से कहा की जब तक ज़रूरी ना हो तो घरों से बाहर न निकले और अपने परिवार का भी ख्याल रखें।
पार्षद नागेन्द्र ने बताया की छत्तीसगढ़ सहित हमारे चाम्पा मे भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं , कई स्कुल कालेज को कोविड सेंटर बनाया जा रहा है अगर किसी को भी प्रारंभिक लच्छन प्रगट हो तो तुरंत बी डी एम चिकित्सालय जिला अस्पताल मे जाँच करवाये डरे या छुपाये नही आपको बीमारी हो जाती है उसमें आप अपने को कोसे नही ठीक हो जायेगा आत्मविस्वास रखे हम एवं शासन प्रशासन आपके सहयोग के लिए लगातार तैयार है पीड़ित व्यक्ति एवं परिवार के प्रति सहानुभूति बनाये खे।