शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय का विभागीय कार्य अब शा प्रा शाला केसला से संचालित ,,
जांजगीर चाम्पा , 09-09-2020 7:59:37 PM
सक्ती 09 सितम्बर 2020 - शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति (सकरेली बाराद्वार ) में स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2020 तक है।
प्रवेश हेतु तीसरी एवं अंतिम सूची 10 सितम्बर ब2020 को जारी किया जायेगा एवं विश्वविद्यालय नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 तक चल रही है ,संबंधित नये छात्र -छात्राएं महाविद्यालय में आकर विस्तरित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बता दे की महाविद्यालय का भवन को कोविड -19 हास्पीटल बनाया गया है अतः महाविद्यालय का कार्यालय वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला केसला ( सड़क पारा) जो महाविद्यालय भवन के बगल में पश्चिम दिशा में स्थित है वहा से कार्य संपादित हो रहा है।
अतः छात्र -छात्राएं इधर उधर ना भटके इसलिए विद्यार्थियों के हित में यह समाचार प्रकाशित की जा रही है। उक्त समाचार महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा दी गई।



















