कोसा कांसा कंचन की नगरी चाम्पा एक बार फिर लॉक डाउन की तरफ हुआ अग्रसर ,,
जांजगीर चाम्पा , 09-09-2020 4:30:13 AM
चाम्पा से भोले श्रीवास की रिपोर्ट -
जांजगीर चाम्पा 08 सितम्बर 2020 - चांपा के लोगो ने शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए लॉकडाउन का मुद्दा उठाया था , जिस पर अमल करते हुए आज चांपा के एक बड़े क्षेत्र को कन्टेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया है । हम आपकों बता दें कि चांपा में लोगो को लापरवाही के चलते कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है । इस पर चिंता जताते हुए स्थानीय लोगो ने चांपा में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग जिला व स्थानीय प्रशासन से की थी जिस पर कार्यवाही करते हुये अजबप्रशासन ने कदम चौक समलेश्वरी द्वार से सदर बाजार होते हुए सुभाष चौक तक को 14 दिन के लिए कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया है ।
प्रसासन ने इस क्षेत्र में बेरिकेट्स लगाकर आम आवाजाही सहित कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है , कन्टेन्टमेंट जोन में 14 दिनों तक सभी तरह की गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी । यहां के लोगों को आवश्यक सेवाएं हिबउपलब्ध कराई जाएंगी , बता दे की शासन के नए गाइड लाइन के मुताबिक अब पूर्णतः लॉकडाउन के बजाय संबन्धित क्षेत्र को कन्टेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया जा रहा है । इसके तहत चाम्पा शहर में 08 नए कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो चांपा शहर एक बार फिर से लॉकडाउन की श्रेणी में आ जाएगा ।



















