राजधानी के जन सम्पर्क विभाग में कोरोना की दखल , इतने अधिकारी और कर्मचारी निकले पोजेटीव ,,
रायपुर , 09-09-2020 12:06:59 AM
रायपुर 08 सितम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. वहीं राजधानी रायपुर में रोजाना 500 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्ठि की जा रही है. इसी बीच आज जनसंपर्क विभाग के 6 और अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के नए मामले आने के बाद विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है और कई अधिकारी कर्मचारी क्वारंटाइन हो गए हैं।
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही जनसंपर्क आयुक्त, अपर संचालक सहित कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद इनके परिजनों का भी टेस्ट कराया गया था और बड़ी संख्या में परिजन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। उस दौरान संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों ने खुद को आइसोलेट करते हुए टेस्ट कराया था जिनमें से आज 06 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।



















