सक्ती ब्लाक के लिमतरा गांव में मिले 10 कोरोना संक्रमित 28 लोगो का रिपोर्ट आना बाकी , 38 लोगो का लिया गया था सेम्पल ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-09-2020 8:54:41 PM


सक्ती 08 सितम्बर 2020 - सक्ती विकासखंड के ग्राम पंचायत लिमतरा में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होने की पूरी संभावना बनी हुई है
सक्ती ब्लाक के लिमतरा पंचायत में कुछ दिन पहले 38 लोगो का कोरोना टेस्ट सेम्पल लिया गया था जिसमे से दस लोगो की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पोजेटीव मिला है अभी 28 लोगो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है।
ग्राम पंचायत लिमतरा की कुल आबादी 2011 की जन संख्या के मुताबिक 1069 है ऐसे में अगर संक्रमित 10 ब्यक्ति एक एक ब्यक्ति के संपर्क में आये हो तो कुल से 20 नए संक्रमित मिलेंगे अगर बाकी के 28 ब्यक्ति गांव वालों के संपर्क में आये होंगे तो कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से पूरा गांव ही नही बल्कि लिमतरा में आने जाने वाले लोगो को भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है।
लेकिन ऐसा ना हुआ हो तो बेहतर है मगर ऐसा हुआ हो तो पूरा गांव संक्रमित हो सकता है फिलहाल सभी संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल भेजा जाना है साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सिर्फ लिमतरा ही नही आस पास के कई गांवों के ग्रामीणों की भी कोरोना सेम्पल लिया जा सकता है।
बता दे की लिमतरा पंचायत में बहुत जागरूक लोग है जो खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों को भी धमकाने से बाज नही आते है।
अब यह तो टेस्ट के बाद ही पता चलेगा की लिमतरा में कितने संक्रमित है लेकिन जनसंख्या के आधार पर वर्तमान में सौ ब्यक्ति के पीछे एक संक्रमित है।
यह हम नही बल्कि सरकारी आंकड़े कह रहे है देखे लिमतरा के संक्रमितों की आधिकारिक सूची -
शासकीय मेडिकल कॉलेज, रायगढ़(VRDL) SARS-COV2 पॉजिटिव केस डेट की दूसरी सूची- 07/09/2020
