सक्ती के इन वार्डो को किया गया कन्टेन्टमेंट जोन मुक्त लेकिन अब भी इन वार्डो को रखा गया है कन्टेन्टमेंट की श्रेणी में ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-09-2020 6:19:48 PM


सक्ती 08 सितम्बर 2020 - कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र सक्ती के 18 वार्डो में से 07 वार्डो को कलेक्टर द्वारा कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया था जिसमे वार्ड क्रमांक 03 , 04 , 06 , 07 ,09 , 14 और 19 शामिल थे जिसमे से वार्ड क्रमांक 03 , 04 , 06 और 07 को आज मंगलवार को कन्टेन्टमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
लेकिन वार्ड क्रमांक 09 , 14 और वार्ड क्रमांक 16 को अभी भी कन्टेन्टमेंट जोन की श्रेणी में रखा गया है इन तीन वार्डो में अभी भी प्रतिबंधात्मक आदेश पूर्व की तरह जारी रहेगा और के बाकी के वार्डो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आम दिनों की तरह ब्यापरिक संस्थाने खोले जा सकेगी देखे जारी आदेश की कॉपी।
दूसरे वार्डो के आदेश की प्रति को देखने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहिए आदेश जैसे ही प्राप्त होगा अपडेट कर दिया जाएगा ।
