सक्ती में एक शिक्षिका सहित इतने लोगो की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पोजेटीव ,,
जांजगीर चाम्पा , 08-09-2020 10:41:35 AM


सक्ती 08 सितम्बर 2020 - सक्ती नगर के वार्ड क्रमांक 06 में रहने वाली एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐसी स्थिति में अब कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी के मुताबिक सभी के संपर्क में आने वालों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।
सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 06 हॉस्पिटल के पीछे संतोषी टॉकीज रोड के पास निवास करने वाली एक युवती जो एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है वो आरडी एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
इसके अलावा सक्ती के अलग अलग वार्डो में 10 नए लोगो की कोरोना टेस्ट पोजेटीव मिली है साथ ही सक्ती से महज 07 किलोमीटर दूर ग्राम लिमतरा में भी दस लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार रविवार को ग्राम किरारी के कुल 19 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। नगरीय क्षेत्र में कोरोना के कहर के बाद अब कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।
