जांजगीर चाम्पा - चलती ट्रेन से दो युवक नीचे गिरे , दोनो की हालत गंभीर , एक सिम्स रिफर
जांजगीर चाम्पा , 11-11-2023 4:42:25 AM
जांजगीर चाम्पा 10 नवंबर 2023 - कोटमीसोनार स्टेसन में बड़ा हादसा हो गया चलती ट्रेन से दो युवक नीचे गिर गये घटना में दोनों युवकों को काफी चोट आई है। घायल युवको का नाम दीपक कर्ष और रघुनाथ राठौर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक जम्मू कश्मीर से लौट रहे थे, इसी दौरान दोनों कोटमीसोनार स्टेशन के पास ट्रेन से नीचे गिर गये।
बताया जा रहा है कि रघुनाथ राठौर नाम का युवक जम्मू कश्मीर में काम करता है। वो खोखरा गांव का रहने वाला है। वहीं दूसरा युवक दीपक कर्ष ग्राम लखुर्री निवासी है। दोनों युवक ट्रेन से लौट रहे थे, इसी दौरान कोटमीसोनार स्टेशन के पास ट्रेन से उनका पैर फिसल गया और दोनों नीचे गिर पडे।
इस घटना में रघुनाथ राठौर की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं दूसरे युवक दीपक कर्ष का इलाज जांजगीर जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।



















