OP चौधरी होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री ??? , शाह के बयान के क्या है मायने , पढ़े पूरी खबर
रायगढ़ , 11-11-2023 1:07:06 AM
रायगढ़ 10 नवंबर 2023 - रायगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के राजनीतिक भविष्य को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा संकेत दिया है। ओपी को लेकर शाह के बयान से प्रदेश में सियास हलचल बढ़ गई है। भाजपा की भी अंदरुनी राजनीति में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल शाह ने ओपी को लेकर बात ही ऐसी कह दी है। शाह के इस बयान को ओपी के राजनीतिक कद और भविष्य को लेकर बड़ा संकेत माना जा रहा है।
पार्टी में पीएम मोदी के बाद शाह का ही नंबर आता है। इसी वजह से शाह के किसी भी बयान को पार्टी ही नहीं पार्टी के बाहर भी कोई हल्के में नहीं लेता है। शाह किसी दूसरी पार्टी के नेता के बारे में कुछ कह दें तो मामला गंभीर हो जाता है, इस बार तो उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता के बारे में बड़ी बात कह दी है। इस वजह से बात ज्यादा ही गंभीर हो गया है।
केंद्रीय मंत्री शाह ने रोड शो के रथ से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ओपी को विधायक बनाए, इसके बाद ओपी को बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी है।
ओपी को बड़ा आदमी बनाए जाने वाले बयान को राजनीतिक विश्लेषक बहुत बड़ा मान रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार पूरा समीकरण राजनीति में ओपी के बड़ा आदमी बनने के पक्ष में है। भाजपा की मौजूदा राजनीतिक सोच पूरी तरह ओपी के पक्ष में है। शाह के इस बयान के बाद कई तरह की अटकले लगाई जा रही हैं। ओपी के राज्य में सरकार बनने पर मंत्री से लेकर CM पद का दावेदार बताने के साथ उनके केंद्रीय राजनीति में जाने तक की चर्चा होने लगी है।



















