सक्ती - भाजपा नेता की कार से लाखों की ज्वेलरी जप्त , चुनावी जेवर होने की आशंका , FST की टीम जाँच में जुटी
सक्ती , 10-11-2023 8:59:43 PM
सक्ती 10 नवंबर 2023 - इस वक्त सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा वाहन चेकिंग के दौरान FST की टीम ने एक कार से लाखों रुपये के जेवर बरामद किया है। जप्त कार बीजेपी नेता अमृत साहू की बताई जा रही है , जवेरो का बिल पेश नही कर पाने से सभी जेवरों को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मध्येनजर FST और पुलिस की टीम चेकिंग पाईंट बना कर सभी वाहनों की जांच कर रही थी इसी कड़ी में बीती रात एक कार जिसे किसी भाजपा नेता अमृत साहू का बताया जा रहा है उसे रोक कर जब चेक किया गया तब उसमें से सोने चांदी के जेवर बरामद हुए जेवरों की कीमत लाखो में बताई जा रही है।
बता दे कि जैजैपुर विधानसभा से कृष्णकांत चंद्रा भाजपा प्रत्याशी है वही कांग्रेस से बालेश्वर साहू और बसपा से केशव चंद्रा उम्मीदवार है।


















