दो दिन के बाद एक बार फिर आएंगे PM मोदी छत्तीसगढ़ , इन दो जिलों में करेंगे विशाल आमसभा
रायपुर , 10-11-2023 7:52:32 PM
रायपुर 10 नवम्बर 2023 - PM मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद का दौरा करेंगे। इस दौरान PM मोदी आम सभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक PM मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। सूत्रों के मुताबिक 13 नवंबर को पीएम मोदी राजधानी रायपुर के चारों विधानसभाओ रोड शो भी कर सकते हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने के बाद केंद्र के दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान से पहले PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है।



















