बृजमोहन अग्रवाल पर हमले के बाद गरमाई राजनीति , CM बघेल ने तंज कसते हुए दी यह प्रतिक्रिया
रायपुर , 10-11-2023 4:41:18 AM
रायपुर 09 नवंबर 2023 - रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के झुमका-झटका करने के बाद राजनीति में तनाव बढ़ गया है। बीजेपी के कई बड़े नेता थाने पँहुच गए है और थाने में लगातार हंगामा जारी है।
बृजमोहन अग्रवाल द्वारा की गई आलोचना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है CM भूपेश ने कहा, ”बृजमोहन पर हमला कौन कर सकता है, बृजमोहन ही वो शख्स हैं जिनसे नरेंद्र मोदी डरते हैं और टेबल के नीचे छुपे हैं.” तब नरेंद्र मोदी पर्यवेक्षक बनकर आये थे. बृजमोहन अग्रवाल से हर कोई डरता है. उन पर हमला प्रायोजित है।
बता दें कि यह झड़प उस वक्त हुई जब बृजमोहन चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा इलाके में गए थे. इस घटना के बाद बृजमोहन के समर्थकों में आक्रोश फैल गया. समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की इस घेराबंदी में बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हैं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन पर जानलेवा हमला किया गया।



















