छत्तीसगढ़ - कोयले से भरी ट्रेलर में लगी भीषण आग , NH पर लगा लंबा जाम
कोरबा , 09-11-2023 5:05:38 PM
कोरबा 09 नवंबर 2023 - कोरबा जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टला. चलती ट्रेलर में अचानक ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. आग लगते ही ड्राइवर वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना उरगा हाटी राजमार्ग में कोटमेर के समीप हुई है।
ट्रेलर में आग लगने से राजमार्ग में जाम लग गई है. जहां पुलिस जाम खुलवाने की मशक्कत में लगी रही. वाहन में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।



















