उड़ीसा में एक और रेल हादसा , मेमू लोकल ट्रेन पटरी से उतरी , यात्रियों में मची अफरातफरी
देश , 09-11-2023 6:11:43 AM
संबलपुर 09 नवंबर 2023 - झारसुगुड़ा से संबलपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन एक भैंस के टकरा जाने की वजह से पटरी से उतर गई. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जाता है कि बुधवार शाम को एक भैंस के ट्रैक पार करने की वजह से ट्रेन उससे टकरा गई. इस वजह से ट्रेन का एक एक डिब्बा पटरी से उतर गया. हादसा संबलपुर जिले के सरला में हुआ. संबलपुर रेलवे डिवीजन के पीआरओ के मुताबिक, ट्रेन पटरी से उतर गई लेकिन किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
PRO ने कहा कि पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं चला है और अधिकारियों के ग्राउंड जीरो पर पहुंचने के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. इस संबंध में संबलपुर के DRM विनीत कुमार ने कहा कि एक भैंस ट्रैक पर आ गई और कोच के नीचे फंस गई. इसलिए कोच की पिछली ट्रॉली पटरी से उतर गई. आगे से यह चौथा कोच था.कोई जनहानि नहीं हुई और सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हादसे की वजह से इस रूट पर कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।



















