अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा , सक्ती सहित इन दो जिलों में करेंगे तूफानी प्रचार , देखे पूरा शेड्यूल
रायपुर , 09-11-2023 3:02:09 AM
रायपुर 08 नवंबर 2023 - विधानसभा चुनाव 2023 में पहले चरण के मतदान के बाद अब सियासत गरमा गई है। एक तरफ जहां भाजपा कांग्रेस पर आरोपों के तीर साध रही है वो वही इस बीच अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आ रहे है। मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 5 विधानसभा सीटों पर जनसभा करेंगे। अमित शाह आज रात को रायपुर पहुंचेंगे और कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रात्रि विश्राम करेंगे।
अमित शाह कल जशपुर , कुनकुरी , पत्थलगांव , रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा के दौरे पर रहेंगे अमित शाह दो विधानसभाओं में सभाएं लेंगे. वहीं 3 विधानसभाओं में रोड शो करेंगे।
अमित शाह का कार्यक्रम
जनसभा - जशपुर विधानसभा
समय: दोपहर 12:00 बजे
स्थान: बागीचा
रथ सभा -जशपुर विधानसभा
समय: दोपहर 01:30 बजे
स्थान: महादेव दाद
रथ सभा - पत्थलगांव विधानसभा
समय: दोपहर 2:15 बजे
स्थान: कन्साबेल
जनसभा - कुनकुरी विधानसभा
समय: दोपहर 03:00 बजे
स्थान: कन्डोरा मैदान
जनसभा - चंद्रपुर विधानसभा
समय: शाम 04:00 बजे
स्थान: डभरा
रोड शो - रायगढ़ विधानसभा
समय: शाम 05:00 बजे
स्थान: कबीर चौक से कोतरा रोड थाना



















