मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी , CM को सड़क मार्ग से होना पड़ा रवाना
देश , 09-11-2023 12:11:31 AM
हैदराबाद 08 नवंबर 2023 - तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के हेलीकॉप्टर में तीन दिनों में दूसरी बार बुधवार को फिर से तकनीकी खराबी आ गई। आसिफाबाद जिले के कागजनगर में हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिससे उन्हें सड़क मार्ग से आसिफाबाद के लिए रवाना होना पड़ा।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख जनसभाओं को संबोधित करने के लिए CM कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में थे। सिरपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के बाद केसीआर आसिफाबाद के लिए रवाना हो रहे थे, तभी कुछ तकनीकी खराबी के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। बाद में वह सड़क मार्ग से रवाना हो गए। आसिफाबाद में सभा के बाद, वह दूसरी सभा को संबोधित करने के लिए बेल्लमपल्ली जाएंगे।



















