युवती की शादी तुड़वा कर रखा लिव-इन मे , बनाया शारिरिक संबंध , प्रेग्नेंट होने के बाद किया,,,
मध्य प्रदेश , 08-11-2023 10:22:55 PM
इंदौर 08 नवंबर 2023 - इंदौर में युवती से रेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने जूनी इंदौर पुलिस से मामले की शिकायत की है. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने शादी तुड़वाकर उसे अपने साथ लिव-इन में रखा. आरोपी उसके साथ संबंध बनाता रहा. पीड़िता जब गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद भी उससे संबंध बनाता रहा. जब पीड़िता ने शादी की बात की तो वह मुकर गया. युवती ने परेशान होकर रेप का मामला दर्ज कराया।
एडिशनल DCP अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार देर रात 21 साल की पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि सुनील माले से छह साल पहले उसकी पहचान हुई. इसके बाद दोनों के बीच अफेयर हो गया. सुनील ने उससे शादी नहीं की. परिवार की मर्जी से युवती को रतलाम में शादी करना पड़ी. इसके बाद दो साल पहले सुनील ने ससुराल वालों से विवाद करवाकर शादी तुड़वा दी।
आरोपी उसे सच्चा प्यार करने की बात करते हुए शादी का झांसा देकर अपने साथ इंदौर ले आया. यहां जूनी इंदौर इलाके में साथ में लेकर रहने लगा. इस बीच सुनील ने कई बार संबंध बनाए।



















