स्कूली छात्रों की मौज , कल 09 नवंबर से शीतकालीन की छुट्टी शुरू , राज्य सरकार ने किया आदेश जारी
नई दिल्ली , 08-11-2023 9:54:15 PM
नई दिल्ली 08 नवंबर 2023 - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली में AQI लेवल 460 के पार पहुंच गया है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में गंभीर वायु प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि दिल्ली के आनंद विहार में AQI 452 और आरके पुरम इलाके में AQI 433 के करीब दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में बारिश हो सकती है, जिससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है।



















